Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeभ्रष्टाचारनैमिष की स्वच्छता के नाम पर हर साल करोड़ों डकार रहे जिम्मेदार!

नैमिष की स्वच्छता के नाम पर हर साल करोड़ों डकार रहे जिम्मेदार!

सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट बना अधिकारियों की कमाई का जरिया

#सीतापुर: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए डकारा जा रहा है। नगर पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अवैध कमाई का बेहतर जरिया बना हुआ है। द टेलीकास्ट संवाददाता पुनीत मिश्रा ने बीते कल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां का हाल जाना तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय संतों ने बताया कि यहां अधिकारी निरीक्षण करने तो आते हैं, लेकिन निरीक्षण के नाम पर केवल कोरे निर्देश दिए जाते हैं, उनका अनुपालन कभी नहीं होता है।यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिष के नवनिर्मित राजघाट पर पिछले कई वर्षों से गोमती नदी के बीच कूड़ा अपना विशाल रूप लेता जा रहा है। जबकि यहां प्रत्येक अमावस्या व पूर्णिमा के अवसर पर देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। कल कार्तिक पूर्णिमा पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर प्रभु को याद किया। इस दौरान गोमती नदी के राजघाट में कई स्थानों पर कूड़ा कचरा एवं दलदल नजर आया। इसके बारे में पूछे जाने पर वहां के स्थानीय पुजारी ने बताया कि स्थितियां ऐसी ही है जैसी आप देख रहे हैं। बहुत दुखद। भगवान जिम्मेदारों को सद्बुद्धि दें। जो ईश्वर के नेक काम के नाम पर भी सरकारी खजाने से अपनी कमाई कर रहे हैं।
#TheTecast

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments