Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeजागरूकताप्लास्टिक प्रदूषण से जागरूकता के लिए राष्ट्र स्तर पर युवाओं को मिला...

प्लास्टिक प्रदूषण से जागरूकता के लिए राष्ट्र स्तर पर युवाओं को मिला सम्मान

#दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप), भारत द्वारा बीते 05 जून को संयुक्त राष्ट्र हाउस, नई दिल्ली एवं 06 जून को डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. के सभागार में टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज कार्यक्रम के चैम्पियंस के युवा सम्मेलन में ग्राम पंचायत बौंडी जनपद बहराइच के दीनानाथ व राजकुमार साहू द्वारा गाँव में होने वाली एकल उपयोग प्लास्टिक की समस्या और उनके द्वारा उसके निराकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत करवाया गया।

टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण शिक्षण केंद्र (सीईई) द्वारा विद्यालयों एवं समुदाय में किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एकल उपयोग प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाली क्षति के बारे में जागरूक एवं उससे निदान खोजने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत बौंडी के युवाओं द्वारा वर्ष 2023 से इस सम्बंध में जागरूकता फैलाने के साथ साथ प्रकृति मित्र भोज सेवा केंद्र (बर्तन बैंक) का संचालन किया जा रहा है। इस बैंक का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में विभिन्न आयोजनों में उपयोग होने वाले एकल उपयोग प्लास्टिक में कमी लाना है। इस बैंक द्वारा गाँव में 100 लोगों के आयोंजन के लिए स्टील की भोजन थाल, गिलास, चम्मच एवं अन्य उपयोगी सामान जैसे भगोने, कढ़ाई और परात आदि सामान उचित दर किराए पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिससे युवा आजीविका अर्जन के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान कर रहे है।

युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों को कार्यक्रम में उपस्थित यूनेप की सद्भावना राजदूत सुश्री दिया मिर्जा, बॉलीवुड अभिनेत्री, भारत में संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम समंवयक शोम्बी शार्प, गृह मंत्रालय भारत सरकार के उच्च अधिकारियों ने सराहा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीईई के निदेशक कार्तिकेय साराभाई, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के निदेशक रवि सिंह, यूनेप के अतुल बगई आदि अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अन्य ग्राम पंचायतों तक भी ले जाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
#TheTelecast

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments