बीएसए रतन कीर्ति के कार्यों में दखल दे रहा पूर्व बीएसए वीपी सिंह, जाँच शुरू

#हरदोई। बीएसए रतन कीर्ति ने 03 जुलाई से हरदोई में कार्यभार संभाल लिया है, किंतु तत्कालीन बीएसए विजय प्रताप सिंह का हस्तक्षेप जिले की बेसिक शिक्षा में व्यवधान खड़ा कर रहा है, हालांकि वे अपना तबादला रुकवाने में असफल रहे हैं किंतु नियम विरुद्ध सीसीएल अप्रूव्ड करने करने पर उनकी गर्दन फंस गई है, निदेशालय से जाँच शुरू हो चुकी है, बावजूद इसके वीपी सिंह हरदोई बीएसए की गाड़ी व सीयूजी नंबर लेकर गायब हैं।

वर्तमान बीएसए सुश्री रतन कीर्ति ने उनकी शिकायत करते हुए कहा है कि वीपी सिंह ने गलत तरीके से सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) दे दी। जिस दिन सीसीएल दी गई, उस दिन वही बीएसए थीं। जबकि तत्कालीन बीएसए विजय प्रताप सिंह ने 06 जुलाई को गलत तरीके से सीसीएल एप्रूव्ड कर दी, जो कि नियमों के खिलाफ है। क्योकि जिस दिन सीसीएल एप्रूव्ड हुई, उस दिन रतन कीर्ति बीएसए थी और 03 जुलाई से कार्यभार संभाल कर सरकारी काम निपटा रहीं हैं।

उन्होंनें साफ-साफ कह दिया कि विजय प्रताप सिंह को किसी भी तरह की लीव को एप्रूव्ड करने का कोई अधिकार नही है, उन्होंनें जो किया वह सरासर गलत है। हालांकि निदेशालय ने वीपी सिंह के विरुद्ध जाँच शुरू कर दी है। कल सोमवार को बीएसए ने कस्तूरबा स्कूल सहित कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण भी किया और शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया।