नल पड़े बेकार, पैसा खा गए जिम्मेदार…
हरदोई: भीषण गर्मी में इंसान ही नहीं पशु पक्षी बेज़ुबान आदि पानी को तरस रहे हैं, बावजूद इसके जिले में भारी तादात में सरकारी नल शो पीस बने हुए हैं। हालांकि सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले के सभी सरकारी नल तत्काल दुरुस्त किये जाएँ, किसी को पीने के पानी की समस्या न हो, किंतु ब्लाकों पर तैनात जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्राम प्रधान व सचिवों पर सीडीओ व डीडीओ के निर्देश का कोई असर नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि सुरसा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उमरापुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, यहाँ पर लगे दर्जनों हैंडपम्प वर्षो से खराब पड़े है, जबकि मरम्मत और रिबोर के नाम पर तकरीबन 03 लाख 50 हजार रुपये वर्ष 2023-2024 में निकाले गए थे। आपको बताते चले कि खराब पड़े हैण्डपम्प को रिबोर कराकर दोबारा पानी पीने योग्य बनाने के लिए सरकार द्वारा 27500 रुपये से लेकर 33 हजार तक का भुगतान किया जाता है, लेकिन यहाँ पर ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान मिलकर दर्जनो हैण्डपम्प कागजों पर रिबोर व दुरुस्त दिखाकर धन का गबन किया जा रहा है।
इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी से की, जिसमे हैण्डपम्प ठीक कराने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। गांव निवासी रियाज, नाशिर, सियाराम, विकास आदि लोग लगातार सचिव व ग्राम प्रधान से नल मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बंध में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा वैसे तो ये मामला मेरे संज्ञान में नही है, अब संज्ञान में दिया है तो इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे।
-द टेलीकास्ट न्यूज़