लखनऊ। ठाकुरगंज के एक निजी अस्पताल में किडनी के ऑपरेशन बाद रविवार देर रात मरीज की सांसें थम गईं। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवारीजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची ठाकुरगंज कोतवाली पुलिस ने परिवारीजनों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई के भरावन निवासी सतीश (38) को किडनी में स्टोन था, दूसरी किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। तीमारदार सतीश को लेकर लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित एशियन अस्पताल पहुंचे। परिवारीजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज की किडनी में संक्रमण है। उसे निकाला जाएगा। अस्पताल के डॉ. एसएन सोनकर ने देर शाम मरीज का ऑपरेशन करके एक किडनी निकाल दी। वहीं, दूसरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया। देर रात मरीज ने दम तोड़ दिया। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि बिना सहमति लिए जल्दबाजी में ऑपरेशन कर किडनी निकाली गई। इसी के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।
इस पर परिवारीजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच अस्पताल के डॉक्टर मौके से भाग गए। ठाकुरगंज पुलिस ने पहुंचकर परिवारीजनों को शांत कराया और तहरीर ले ली है। इस सम्बन्ध में एशियन हॉस्पिटल के डा. एसएन सोनकर का कहना है कि तीमारदारों के आरोप बेबुनियाद है। मरीज की दाहिनी खराब किडनी को निकाला गया था। दूसरी किडनी में स्टोन थे। किडनी निकालने बाद मरीज की हालत बिगड़ गई थी। वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन जान नहीं बची।