50 हजार से रूपए से अधिक धनराशि के लिए दस्तावेज भी देखें जाएं
हरदोई: रसखान प्रेक्षागृह में एसएसटी टीमों के प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी टीमों से संवाद किया तथा निर्देश दिये कि वाहन चेकिंग के दौरान व्यवहार में शालीनता बनाये रखें और चेकिंग की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाये और महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाये एवं 50 हजार से रूपए से अधिक धनराशि के लिए दस्तावेज भी देखें जाएं।
उन्होने कहा कि सीमा से अधिक शराब व ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग की जाये और सूचना निर्धारित प्रारूप पर नियमित दी जाये और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाये तथा 18 अप्रैल से 13 मई तक पूरी तरह से मुस्तैद रहें। वाहन में जीपीएस लगा होगा। किसी भी अनियमितता व लापरवाही के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें और चुनाव को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। रिलीवर आने पर ही स्थान को छोड़ें। जिलाधिकारी के सामने टीम के सदस्यों ने विभिन्न प्रश्न रखे जिनका समाधान जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी, एसडीएम विजय सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-द टेलीकास्ट न्यूज़