#हरदोई: विकास खण्ड मल्लावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहुँआ में एक शिक्षिका ने साथी शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, उसका कहना है कि बीते एक साल से विद्यालय के ही कनिष्ठ शिक्षक उसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने दे रहे हैं, वरिष्ठ होने के बाद भी उसे स्कूल का इंचार्ज नहीं बनने दिया गया है। इस मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका अनुराधा वर्मा ने डीएम व मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि ब्लॉक व जिले स्तर पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
पीड़ित शिक्षिका ने स्कूल स्टॉफ पर राजनैतिक पावर का दुरूपयोग का भी इल्जाम लगाया, उसके कहा इसी कारण उसकी किसी भी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है, आरोप है कि कनिष्ठ शिक्षक नवल किशोर को नियमों के विपरीत स्कूल का इंचार्ज बनाया गया है, जबकि उसे सीनियर होने के बाद भी इंचार्ज तो दूर की बात उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर तक नहीं करने दिया जा रहा है।
उसका आरोप है कि स्कूल स्टॉफ द्वारा लगातार उसे मानसिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, ऐसे में अगर उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर बेसिक शिक्षा विभाग की अव्यवस्था से अवगत कराएगी।
#TheTelecast