Monday, November 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedख़बर का असर: एनसीईआरटी ने फर्जी कोर्स के खिलाफ जारी की चेतावनी

ख़बर का असर: एनसीईआरटी ने फर्जी कोर्स के खिलाफ जारी की चेतावनी

प्रकाशक व पुस्तक विक्रेताओं पर होगी कार्यवाही

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने स्कूली पाठ्यक्रम की फर्जी किताबें बाजार में बेचे जाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सलाह दी है कि लोग इन किताबों को नहीं खरीदें, क्योंकि इनमें गलत तथ्य और भ्रामक जानकारी की भरमार है। NCERT ने कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस तरह की किताबें बनाने वाले, छापने वाले व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि द टेलीकास्ट द्वारा विगत दिनों से मुहिम चलाकर फर्जी किताबों व उन पर मुद्रित फर्जी प्रिंट रेट को लेकर कई खबरें प्रसारित की गई हैं, जिनमें शासन पर भारी शिक्षा कारोबारी जैसे मुख्य शीर्षक रहे हैं, खबरों में अभिभावकों के साथ हो रही खुलेआम लूट पर ध्यान केंद्रित किया गया था। NCERT को भेजी गई खबरों के बाद में मामले का संज्ञान लेकर चेतावनी जारी की गई है, अब राज्य की सरकारों को शिक्षा माफियाओं व फर्जी किताबों के प्रकाशक व विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करनी होंगी।
-द टेलीकास्ट न्यूज़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments