#हरदोई: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आज हरियावां ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमई में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के 51 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को ये सम्मान दिया गया, जिसमें उन्हें शैक्षिक अभिलेख सहित स्मृति चिन्ह एवं सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई के पूर्व प्रधानाचार्य/वरिष्ठ प्रवक्ता सुधाकर बाजपेई ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्यारे बच्चों हाईस्कूल आपकी सफलता की प्रथम सीढ़ी है लेकिन यह अंत नहीं है यह सम्मान समारोह आपको निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता रहेगा साथ ही जिंदगी के पथ में जब कभी आप निराश होंगे तब यह स्मृति चिन्ह आपको अपने कर्तव्य का बोध कराएगा और पुनः ऊर्जावान करके प्रगति के पद पर अग्रसर करेगा उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज सिकरोहरी के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा निश्चित ही यह विद्यार्थियों की लगन एवं कर्तव्य निष्ठा का परिणाम है जो आज इस सम्मान को प्राप्त कर रहे हैं। निरंतर यूं ही अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करें जिससे अपना एवं अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए विद्यालय के शिक्षक विनय मिश्रा ने कहा कि आज आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही 47 मेधावियों को सम्मानित किया जा रहा है, दण्ड पुरस्कार दोनों ही मनुष्य की प्रगति में साधक होते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि संसाधन युक्त परिवेश में 80% 90% नंबर लाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन विपन्नता की स्थिति में संसाधनों के अभाव में किताबों के अभाव में आज सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों द्वारा 70 से 80% अंक लाकर या सिद्ध कर दिया गया की प्रतिभा किसी भी संसाधन की मोहताज नहीं होती। क्योंकि वर्णित है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आज का यह कार्यक्रम अपनी पूर्णता को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुधीर कुमार, विद्यालय के शिक्षक राजीव बाजपेई, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ मौर्या सहित अभिवावकगण, विद्यार्थी व गांव के लोग उपस्थित रहे।
#रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी
https://www.facebook.com/share/p/eVpjqAYthCs9Qe4G/?mibextid=oFDknk