Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeशिक्षाप्राथमिक विद्यालय में बच्चों का विदाई समारोह, सम्मान पाकर ख़ुशी से झूमें...

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का विदाई समारोह, सम्मान पाकर ख़ुशी से झूमें नौनिहाल

बेसिक शिक्षा के बच्चों की उन्नति के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम को भुवनेश्वर से प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा भेजी गई इंटरनेशनल डॉक्टरेट ट्रॉफी व सम्मान

#हरदोई: विकास खंड सुरसा में स्थित राज्यस्तरीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी में आज खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के समापन पर अपनी कक्षा में ए- श्रेणी प्राप्त करने वाले 10-10 बच्चों को प्रगति रिपोर्ट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की गई।

मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. लाल बहादुर गौतम ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय का जनपद से लेकर प्रदेश स्तर पर नाम हमेशा सम्मान से लिया जाता है, क्योंकि यहां के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक स्थिति को अपनी मेहनत व समुदाय के सहयोग से बदलकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। लगातार इनके द्वारा बच्चों के लिए विद्यालय में उच्च कोटि की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए तकनीकी शिक्षा हेतु पूरे विद्यालय को स्मार्ट बनाया तथा बच्चों को नई-नई विधाओं से शिक्षित करने के लिए उन्हें बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराए। यहां के बच्चे हमेशा अपने विद्यालय और विभाग का कई बार बेहतर प्रदर्शनों में जिले स्तर पर नाम रोशन कर चुके हैं तथा आगे भी यहां के शिक्षकों की मेहनत से यह विद्यालय हमेशा निरंतर आगे बढ़े, ऐसी मेरी बच्चों के लिए व विद्यालय परिवार के लिए शुभकामनाएं हैं।

इस अवसर पर एआरपी राम किशोर ने कहा कि हमारे ब्लॉक में व जनपद स्तर पर प्राथमिक विद्यालय म्योनी की पहचान हमेशा अग्रणी भूमिका में इसलिए रहती है कि यहां के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन देते हैं। एआरपी जयप्रकाश सिंह  ने बताया कि हमारे ब्लॉक का बहुत ही अच्छा विद्यालय है, यहां के शिक्षक और बच्चे हमेशा शैक्षिक क्रियाकलापों में खेल कूद गतिविधियों में या अन्य प्रदर्शनों में हमेशा अपनी मेहनत के दम पर प्रथम श्रेणी में आते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.लाल बहादुर गौतम ने बताया कि यह बच्चे आज हमारे विद्यालय से जा रहे हैं क्योंकि इन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखनी है, हमने बच्चों के लिए हमेशा अच्छे से अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने का पूरा प्रयास किया है। बच्चे जहां भी जाए अपने गाँव माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं बच्चों के साथ हैं और कहीं भी कोई किसी प्रकार की समस्या आने पर हमेशा उनकी मदद की जाएगी। आज इस अवसर पर विद्यालय में नवीन डिजिटल बोर्ड का भी मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि बीईओ सीमा गौतम ने विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा कीर्ति यादव व राधा के द्वारा फीता कटवाया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बेसिक शिक्षा के बच्चों की उन्नति के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले प्रधानाध्यापक डॉ लाल बहादुर गौतम को 27 दिसंबर 2023 को भुवनेश्वर से प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा भेजी गई इंटरनेशनल डॉक्टरेट सम्मान, ट्रॉफी, मैडल मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों के सैकड़ो अभिभावक माताएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मतदाता जागरूकता  रैली का भी मुख्य अतिथि द्वारा झंडी दिखाकर रैली निकाली गई।
-द टेलीकास्ट न्यूज़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments