जिला प्रशासन की अनदेखी से अव्यवस्था की शिकार बेलाताली
हरदोई: शहर से सटे बेलाताली के सौंदर्यीकरण को लेकर तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने कड़ा प्रयास कर शहर के लोगों को तोहफा दिया था, उनके जिले से जाने के बाद बेलाताली पार्क के बुरे दिन शुरू हो गए, हालांकि ये इलाका हरदोई देहात के ग्राम पंचायत चाँद बेहटा के अधीन है, किंतु ग्राम प्रधान ने केवल यहाँ आने वाले लोगों से वसूली का ही टिकट काउंटर लगा रखा है, सुविधाओं के नाम पर यहाँ व्यवस्थायें शून्य हैं। अब तो तालाब के आसपास घूमने वाला ट्रैक भी कटकर पानी में समा गया है।
यहाँ प्रतिदिन मॉर्निंग वाक करने वाले नीरज द्विवेदी, आशीष अवस्थी ने बताया कि प्रबंधन द्वारा यहाँ किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है, राजकिशोर पटेल ने बताया कि कई साल पूर्व जब डीएम पुलकित खरे थे तब बच्चों व आम नागरिकों के लिए झूले, पैडल वोट, बत्तख, पेंड़ आदि की बेहतर व्यवस्था की गई थी, किंतु उनके जाने के बाद से प्रशासन ने इसे अनदेखा कर दिया। डा. अरुण मिश्रा ने बताया कि आसपास घूमने के लिए कच्ची पटरी थी वो भी अब पानी में समा गई है। भरत त्रिपाठी ने बताया कि अनदेखी के कारण करीब 50 पेंड़ भी पानी में समा गए, किंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
अनीता सिंह, रश्मि सिंह, सौरभ बाजपेयी आदि ने बताया कि बेलाताली पार्क में स्वच्छता के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ग्राम पंचायत की लापरवाही से जगह जगह गन्दगी व्याप्त रहती है। अजय मिश्रा व आशीष निगम का कहना है कि बाउंड्रीवाल के बाहर पालिका द्वारा डंप किए जा रहे कूड़े से बेलाताली की हालात और बदतर हो गई है, पालिका कर्मी यहाँ गेट के पास ही सड़क पर कूड़ा डंप करते हैं। खुशबू व श्वेता सिंह का कहना है कि आने वाले समय में डर है कि कहीं बेलाताली का अस्तित्व ही समाप्त न हो जाये।
रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी