Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeराजनीतिइलेक्ट्रॉलर बांड के माध्यम से बीजेपी ने उद्योगपतियों की हजारों करोड़ों की...

इलेक्ट्रॉलर बांड के माध्यम से बीजेपी ने उद्योगपतियों की हजारों करोड़ों की धन उगाही: किरणमय नंदा

#हरदोई: इंडिया गठबंधन की बैठक समाजवादी कार्यालय पर बैठक जिला अध्यक्ष शराफत अली की अध्यक्षता में हुई, मुख्य अतिथि किरणमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री ने कहा इलेक्ट्रॉलर बांड के माध्यम से बीजेपी ने उद्योगपतियों से करोड़ों रुपए की धन उगाही की है और पूर्व सरकार में जो गारंटी घोषणा पत्र में दी थी उनका पालन नहीं किया गया, आज देश में नौजवान महिलाएं बेरोजगार हैं तथा देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर मंदिर मस्जिद के नाम पर देश के अंदर नफरत पैदा की जाती है। सीबीआई ईडी को आगे कर विपक्ष के नेताओं की बात दबाने का काम किया जाता है, उन्हें जेल भेजने का काम किया जाता है, इसलिए मौका है हम सब मिलकर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेके।

सभा को संबोधित करते हुए 31 लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद उषा वर्मा ने कहा कि मैं हरदोई जनपद से कई बार सांसद व विधायक बनी, हमारे ससुर जी विधायक रहे सांसद रहे हमने क्षेत्र की सेवा की है, सदैव क्षेत्र की सेवा करती रहूंगी, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम हो इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सभी को रोजगार मिलेगा, महंगाई दूर होगी, बीजेपी सरकार की जो तानाशाही नीति है उसके विरोध में हम सब मिलकर बीजेपी सरकार को हारने का काम करेंगे।

32 लोकसभा प्रत्याशी संगीता राजवंशी ने कहा की कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, देश गुलामी की ओर है बीजेपी सरकार संविधान बदलकर देश की शक्तियों को कमजोर करना चाहता है, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी ने कहा की योगी मोदी 400 पार की बात करते हैं, अब इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है, 400 पार नहीं आर पार की लड़ाई होगी और बीजेपी सरकार को सात समुंदर पार भेजा जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक बाबू खां, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राजपाल कश्यप, जीतेन्द्र वर्मा जीतू, अलंकार सिंह, सुनीता देवी ज़िला अध्यक्ष महिला, सुनीता मित्रा, पप्पू यादव उपाध्यक्ष, राहुल गुप्ता, अमित बाजपेई, अनिल सिंह वीरू, भुटटो मियां, साधूं सिंह सोमवंशी, रामज्ञान गुप्ता आदि सैकड़ो नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी इंडिया गठबंधन के साथी मौजूद रहे।
-द टेलीकास्ट न्यूज़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments