#हरदोई: सरकार का सड़कों के लिए गड्ढामुक्त अभियान कब शुरू हुआ और कब ख़त्म हो गया ये किसी को पता ही नहीं चला, पर आपको बता दें कि सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने वर्ष-2023 में 275 करोड़ रूपये जबकि वर्ष-2022 में 4500 करोड़ रूपये खर्च दिखाए हैं। बावजूद इसके हरदोई से राजधानी लखनऊ जाने वाले मुख्य मार्ग पर जिला मुख्यालय से सटे मन्नापुरवा के पास हाइवे तालाब का स्वरूप ले चुका है। यहाँ हर दिन दुर्घटनायें होती हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई वर्षों से यहाँ मरम्मत तक का कार्य नहीं कराया गया है। हाइवे पर काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनमे पानी भरा हुआ है। राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत होती है, छोटे वाहन व मोटरसाइकिल फिसल जाती हैं, इस मार्ग से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
सरकार एक तरफ सड़कों के गड्ढामुक्त होने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्गो के बड़े-बड़े गड्ढे सरकार की कथनी की पोल खोल रहे हैं। इससे भी बदतर नजारा #बिलग्राम से हरदोई आने वाले मार्ग का हैं, जहाँ सेमरा चौराहा तक करीब 07 किलोमीटर की सड़क बदहाल हो चुकी है, विभाग से 07 साल से मरम्मत के लिए भी आवंटित नहीं किया गया है।
रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी