#हरदोई: बैंक कर्मचारियों के सबसे पुराने व सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज़ एसोसिएशन ने अपना 79वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक राष्ट्रीयकरण की रक्षा व निजीकरण को परास्त करने के लिये संघर्ष का संकल्प लिया गया।
हरदोई शहर के सिनेमा रोड़ स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक पर ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के 79वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ बैंककर्मी नेता आर के पाण्डेय ने संगठन की 78 वर्ष की यात्रा की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों के सुनिश्चित वेतनमान, परिभाषित सेवाशर्ते जिनमें काम के तय घँटे और नौकरी की सुरक्षा प्राप्त करने के लिये यूनियन के पुराधाओं ने संघर्ष किया और कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों और अर्जित अधिकारों को बचाने का दायित्व आज के युवा नेतृत्व व सदस्यों को है।
यूनियन के युवा संयुक्त मंत्री वीर बहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे संगठन ने बड़े संघर्षों और कुर्बानियों से जिन उपलब्धियों को हमें सौंपा हैं उनकी रक्षा करना हम सब का प्रथम उत्तरदायित्व है। उन्होंने बैंको में कामगार स्टाफ की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते कहा कि इससे बैंको में ग्राहक सेवा प्रभावित हो रही है। कर्मचारी अपना सौ प्रतिशत देने के बाद भी कटघरे में खड़ा है।
सभा का संचालन यूनियन के जिला मंत्री अजय मेहरोत्रा ने किया। अध्यक्षता वेद प्रकाश पांडे ने की। इस मौके पर एआईबीईए ज़िंदाबाद के नारों के साथ केक काटकर यूनियन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। सभा की अध्यक्षता वेदप्रकाश पांडे ने की। संचालन जिला मंत्री अजय मेहरोत्रा ने किया। प्रमुख रूप से वर्षा मेहरोत्रा, वीर बहादुर सिंह, दीपक बाजपेई, सत्य प्रकाश सिंह, अमित पांडे, मालती देवी, राधेश्याम, कैलाश बाजपेई, धर्म सिंह, गुड्डू सक्सेना मौजूद रहे।
-द टेलीकास्ट न्यूज़