हरदोई। कछौना कस्बे की लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 से गौसगंज तक जाने वाली सड़क की वर्तमान में स्थिति काफी जर्जर है। जिससे क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग छः वर्ष पूर्व वर्ष 2017 में पूर्व सांसद अंजू वाला के अथक प्रयास में कई दशकों से अपेक्षित जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया था। उसके निर्माण से किस सड़क के निर्माण से लोगों का आवागमन सुगम हो गया था। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया राजमार्ग का फोरलेन निर्माण कार्य होने के कारण कार्यदाई संस्था पीएनसी कम्पनी द्वारा बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन का कार्य कराया जा रहा है। जिसके ओवरलोड डंपर दिन-रात गुजरते हैं। जिसके कारण पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। पूरे मार्ग में जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे व बजरी उखड़ गई चुकी है।
उक्त मार्ग कछौना से गौसगंज आवागमन का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर ग्राम तकिया, पंचम खेड़ा, कलौली, हरिचन्दापुर, नारायणदेव, बबूरहा, बालामऊ, बघौड़ा, पैरा, बाण, गौसगंज आदि ग्रामों के आवागमन का प्रमुख साधन है। इस मार्ग ब्लॉक मल्लावां, माधौगंज व कछौना को जोड़ती हैं। इस मार्ग पर कई डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज व मुख्य बाजार स्थित हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहनों/राहगीरों का आवागमन रहता है। गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों द्वारा शासन प्रशासन को कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया उक्त मार्ग का जीर्णोद्धार हेतु एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। वहां से स्वीकृत भी मिल गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य करा दिया जाएगा।
-द टेलीकास्ट न्यूज़