#हरदोई: बेनीगंज रेंज में वन दारोगा की पिटाई के बाद भी जिले में कोयले की अवैध भट्टियां बंद नहीं हो सकी हैं, एक लाइसेंस पर चार चार कोयले की भट्टियां संचालित की जा रही हैं।टड़ियावा थानाक्षेत्र के देविया फत्तेपुर में दर्जनों अवैध भट्टियां धधक रहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि वन दारोगा बृजराज वर्मा की मिलीभगत से एक लाइसेंस पर 4-4 भट्टियां धधक रही हैं। कोयले के उत्पादन के लिए पर्यावरण को ताक पर रखकर आबादी व बगीचों के पास ये अवैध भट्टियां आग उगल रही हैं।
टड़ियावा थानाक्षेत्र के सुदूर इलाके में करीब 15 किलोमीटर दूर देविया फत्तेपुर के आसपास करीब एक दर्जन से अधिक कोयले की भट्टियां चोरी छुपे चल रही हैं। स्थानीय लोगों ने वन दारोगा पर आरोप लगाते हुए बताया कि वन दारोगा बृजराज वर्मा द्वारा क्षेत्र में हरियाली उजाड़ने वालों को खुली छूट दे दी गई है, इसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती है।
अभी हाल ही में बोझवा गांव में ग्रामीणों ने 02 जामुन के पेंड़ व एक अर्जुन के पेंड़ की लकड़ी से भरा पिकअप डाला पकड़कर दिया था, जिसे वन दारोगा ने 10 हजार की घूस लेकर छोड़ दिया। इस तरहँ वन दारोगा की घूसखोरी की चर्चाएं आम हो चुकी हैं। अवैध कोयला भट्टियों के संचालन के संबंध में वन दारोगा बृजराज का कहना है कि जो भी भट्टियां चल रही हैं सभी के लाइसेंस हैं।
रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी