Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeजागरूकताअस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर संपन्न

अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर संपन्न

#हरदोई: अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतरगत तृतीय महिला सशक्तिकरण 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रशिक्षण हाल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुबेर जन सेवा संस्थान की संस्थापक व समाजसेवी निरमा देवी, विशिष्ट अतिथि आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक लीला पाठक व सेवानिवृत शिक्षिका कुमुदिनी देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतिभागियों ने ढोलक पर गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने किया।

मुख्य अथिति निरमा देवी ने कहा कि ये प्रशिक्षण शिविर बहुत ही सरहनीय है कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर से बालिकाओं व महिलाओ की प्रतिभा व व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने कहा आज हमारी बेटी समाज में कहीं भी पीछे नहीं है, हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की है। विशिष्ट अथिति लीला पाठक ने कहा की अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा ये बहुत ही अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विगत तीन वर्षो से वो लगातार इस प्रशिक्षण शिविर में आती है। कुमुदनी देवी ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इंसान हर उम्र में कुछ भी सीख सकता है, बस आत्मशक्ति में बल होना चाहिए, कोई भी शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती।

समापन कार्यक्रम में छोटे एवं बड़े प्रतिभागी द्वारा ग्रुप डांस, मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक रोहिणी शर्मा एवं टीम द्वारा टाइल्स तोड़ने का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रतिभागियों ने 15 दिनों में 7 अलग अलग गतिविधियां सीखी। जिनमें नृत्य कला के किड्स वर्ग में मानवी गुप्ता, तृषा मौर्य, आयुषी सैनी, सीनियर वर्ग में कोमल सिंह, शगुन, पुष्पा मौर्य, मेहंदी में काजल मौर्य, शिवांगी कश्यप, देविका मौर्य, सिलाई में रूबी गोस्वामी, रजनी गोस्वामी, पिंकी मौर्या, मार्शल आर्ट्स में विहान गुप्ता, अर्चना, आरव गुप्ता, ब्यूटी पार्लर में कोमल सिंह, आकांक्षा गुप्ता, रूबी गोस्वामी, ढोलक में प्राची पाल, कविता गुप्ता, सिंटू सिंह, हस्तशिल्प में इशिका सिंह आदि विजयी रहे। इसके अतिरिक्त फाउंडेशन ने एक नये पुरस्कार की शुरुआत “सीजन की सर्वश्रेष्ठ महिला” श्रीमती पुष्पा मौर्य को प्रदान कर किया।
प्रशिक्षण के बाद सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में निर्णायक शुभम बैसवार, तैय्यब खान, अविनाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, श्रीमती पूजा गुप्ता रहे। प्रशिक्षक संध्या, शिवोय, रोहिणी, मधु, अंशिका, निखत, टीम के सदस्य लक्ष्मी, किरण, गीता, मीनाक्षी, आरती, मंजू, श्यामा, प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

समापन समारोह में फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा गुप्ता एवं प्रबंधक डॉ. प्रिया गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस कार्यक्रम ने उनके कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और जलपान के साथ हुआ।
#TheTelecast

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments