हरदोई। मेडिकल कालेज फिर एक बार सुर्खियों में आ गया, पहले तो बाहरी लोग उसके सिस्टम पर उंगली उठाते थे, लेकिन इस बार तो वहीं के चीफ फार्मासिस्ट को मजबूरी में ऐसा करना पड़ा। डायलिसिस कराने पहुंचे चीफ फार्मासिस्ट के रिश्तेदार से दो हज़ार रुपये मांगे गए, जब उसने रुपये लेने की वजह जाननी चाही, तो उसे वहां से भगा दिया गया। रिश्तेदार के साथ हुए इस बर्ताव से चीफ फार्मासिस्ट काफी खफा है। रुपये मांगने का आरोप लगाने का उनका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो ने सरकारी सिस्टम की सारी पोल खोल कर रख दी। मेडिकल कालेज के चीफ फार्मासिस्ट सर्वेद्र सिंह का कहना है कि डाक्टर ने उनके रिश्तेदार मुन्नालाल को डायलिसिस की सलाह दी थी। मुन्नालाल को शुक्रवार को डायलिसिस कराना था, लेकिन किसी वजह से वह नहीं पहुंच सका, लेकिन शनिवार को जब वह डायलिसिस सेंटर पहुंचा तो उससे वहां दो हज़ार रुपये मांगे गए। उसने चीफ फार्मासिस्ट का रिश्तेदार होने का हवाला भी दिया, फिर भी उसका किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इतने रुपये लिए मांगने की वजह पूछने पर मुन्नालाल को डायलिसिस सेंटर से भगा दिया गया। चीफ फार्मासिस्ट सर्वेंद्र सिंह का रुपये मांगने का सीधा-सीधा आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
न्यूज़: मो. खालिद
मेडिकल कालेज में डायलिसिस के लिए मांगे रुपये, न देने पर भगाया!
Recent Comments
Hello world!
on