Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeशिक्षाशिक्षक लालबहादुर गौतम को मिली मानद उपाधि

शिक्षक लालबहादुर गौतम को मिली मानद उपाधि

शिक्षक को उपाधि प्रदान करती जि.पं. अध्यक्ष प्रेमावती
शिक्षक लालबहादुर गौतम

शिक्षक की पत्रिका निपुण बनेगें हम का हुआ विमोचन

मानद उपाधि प्राप्त होने पर सभी शिक्षकों कवियों साहित्यकारों पत्रकारों शिक्षाविदों ने शुभकामनायें और बधाई दीं

लखनऊ: हरदोई जिले में राज्यस्तरीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी (सुरसा) के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लालबहादुर गौतम को हिन्दी के प्रचार प्रसार शोध पत्र पुस्तक प्रकाशन और ग्रामीण बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तकालय की स्थापना आदि सराहनीय कार्यों को ध्यान मे रखकर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार से विद्या वाचस्पति (डाक्टरेट) मानद उपाधि से विभूषित किया गया है।

ब्लॉक संसाधन केंद्र फरदापुर में आयोजित कार्यक्रम मेरा आँगन मेरे बच्चे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा सीमा गौतम ने  संस्थान द्वारा भेजी गई सम्मान सामग्री में मैडल व मानद उपाधि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लाल बहादुर गौतम द्वारा लिखित पुस्तक “निपुण बनेंगे हम” का विमोचन भी हुआ। मानद उपाधि प्राप्त होने पर सभी शिक्षकों कवियों साहित्यकारों पत्रकारों शिक्षाविदों ने शुभकामनायें और बधाई दीं है, विभागीय अधिकारियो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभाशीष प्रदान किया।

इससे पूर्व कई बार पा चुके हैं एवार्ड –

26 जनवरी 2018 में जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,2019 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार, 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार, 7 जनवरी 2023 को नेपाल में  लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, 18 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय पंचशील शिक्षक सम्मान, पर्यावरण योद्धा सम्मान, सावित्रीबाई फुले सामान, अवध सहित सम्मान, अंतरराष्ट्रीय काव्य शिरोमणि सम्मान, दानवीर सम्मान, शिक्षा रत्न सम्मान, 7 जून 2023 को सिक्किम राजभवन में राज्यपाल  द्वारा शिक्षा भूषण सम्मान, मथुरा डायट द्वारा इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड, गलगोटिया यूनिवर्सिटी द्वारा 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, 7 नवंबर 2023 को विक्रमशिला विद्यापीठ भागलपुर बिहार से विद्या वाचस्पति (आरनेरी डॉक्टरेट) उपाधि,  4 जनवरी 2024 को केरल राज भवन में राज्यपाल महोदय के द्वारा साहित्य भूषण सम्मान,शब्द शिल्पी सम्मान सहित तामम शिक्षण संस्थानों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सहित सौ से अधिक अधिक सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments