आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने विभागीय आदेशों को दिखाया ठेंगा
हरदोई: टड़ियावा ब्लॉक में एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री की मनमानी पूरे सिस्टम पर भारी पड़ रही है। यहाँ तक कि उसने अपने घर को ही हाई आंगनवाड़ी केंद्र दर्शा दिया, यही नहीं उसने इस फर्जी आंगनवाड़ी केंद्र में अपने समायोजन का फर्जी आदेश भी जारी करा लिया, किंतु जब मामले की पोल खुली तो शिकायतें शुरू हुईं, और विभागीय आदेश के बाद भी वह अपने मूल तैनाती स्थल पर सेवाएं नहीं दे रही है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने घर से ही आंगनवाड़ी केंद्र संचालित कर रही है, जबकि उसके गांव में कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र निर्मित नहीं है।
शिकायत के अनुसार टड़ियावा ब्लॉक के पंडितपुरवा मजरा पूरा बहादुर निवासी रेनू शुक्ला की तैनाती 01 सितम्बर 2010 से आंगनवाड़ी केंद्र कुम्हारनपुरवा पर की गई है। पिछले कई वर्षों से रेनू शुक्ला अपने नियुक्ति स्थल पर न जाकर अपने घर से केंद्र का संचालन कर रही हैं। मामले की शिकायत हुई तो आंगनबाडी कार्यकत्री ने 22 जून 2017 में सीडीपीओ टड़ियावा द्वारा जारी एक आदेश पत्रांक संख्या सी 41 प्रस्तुत किया, जिसमें अपनी तैनाती पंडितपुरवा में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र में होने का दावा किया। जबकि जाँच में उक्त नाम व स्थान का कोई भी आंगनवाड़ी केंद्र न होने की बात सामने आई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया कि उक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पंडितपुरवा में तैनाती का आदेश सही नहीं है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उसकी मूल तैनाती मिनी आंगनवाड़ी केंद्र कुम्हारनपुरवा में है, जहाँ पर कार्य करने का आदेश जारी किया गया है। हालाँकि आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने उक्त आदेश को ठेंगा दिखाते हुए वर्तमान में अपने घर से ही आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन कर रही है।
TheTelecast