हरदोई: कोतवाली में युवक की पुलिसकार्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, पीड़ित का कहना है कि उसे बेहोश होने तक दी थर्ड डिग्री दी गई, थाने में पटे बरसाये गए, घूंसे और थप्पड़ भी मारे गए, जबकि पुलिस इन आरोपों को बेबुनियाद बता रही है।
सण्डीला थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव रहने वाले पीड़ित राजकमल ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 17 जून की शाम को करीब 6 बजे गांव के एक युवक ने उसे पीटा था। पीड़ित अगले दिन 18 जून को सुबह 10:00 बजे थाने पर शिकायत करने गया तो पीड़ित को थाने पर बैठा लिया गया। उसी दौरान मौके पर आरोपी भी आ गया।
उसी दौरान हल्का सिपाही अपने दो अन्य साथियों के साथ उसका मोबाइल छीन लिया और पीड़ित से 15000 हजार रुपए की मांग की। जब उसने रुपए देने से मना कर दिया, तो एक सिपाही ने उसे लॉकअप से निकाला और जीने पर ले गए और दो सिपाहियों ने पीड़ित के पैर और हाथों पर पैर रखे फिर एक सिपाही ने हाथ पकड़ कर चेहरे पर कई थप्पड़ मारे। उसके बैक पर कई पट्टे मारे।
मामला मीडिया में आने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए CO को जांच के आदेश दिए हैं, वहीं हरदोई पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी, संडीला कोतवाली पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें चिकित्सक ने “No Extranl Injuri Seen Over Body” अंकित किया है, मतलब साफ है कि उसके शरीर की चोटें मेडिकल में नहीं दर्शाई गईं।