मानसिक एवं शरीरिक रूप से मजबूत बनने के लिए बच्चों को खेलने का अवसर दें#हरदोई: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भिठारी में बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया, विद्यालय में उपस्थित बच्चों से शिक्षा और अपरान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना। बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिये कि मतदान के विद्यालय में बिजली, पानी, रैम्प, पेयजल एवं छाया आदि की समुचित व्यवस्था रहे।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें और बच्चों के मानसिक एवं शरीरिक रूप से मजबूत बनने के लिए उन्हें खेलने का भी अवसर दें। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भिठारी में उपस्थित अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्रामवासियो को मतदाता शपथ दिलायी तथा सबको शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
-द टेलीकास्ट न्यूज़