बच्चों को कॉपी-पेन वितरित कर व तिलक लगाकर किया स्कूल में स्वागत
हरदोई: शहर से सटे प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज (टड़ियावा) में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हुआ, इस मौके पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने नया प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाए। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनायें।
डीएम ने अपने हाथों से बच्चों को कॉपी व पेन वितरित किये। उन्होंने रसोई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि बच्चों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन खिलाएं। बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां, डा. आरएल गुप्ता (अनुज गुप्ता) व ग्राम प्रधान मुरलीगंज आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने विकास खण्ड बावन के प्राथमिक विद्यालय भिठारी में शिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनके द्वारा विद्यालय के बच्चों को भेंट स्वरुप पेन्सिल बॉक्स प्रदान किये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्कूली शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है। समाज को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बावन ड. राम प्रकाश, प्रधानाध्यापक मीना सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-TheTelecast