हरदोई: स्वच्छता को लेकर जिले के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं और पुरस्कार भी हासिल कर रहे हैं पर स्वच्छता में हरदोई से गंदा शायद ही कोई और जनपद हो। यहाँ शहर से लेकर गांव तक गंदगी का अम्बार है, कारण ये है कि अधिकांश सफाई कर्मी अधिकारियों व नेताओं के घरों में नौकर का काम करते हैं, कई जगह तो अधिकारियों ने शासनादेश के विपरीत जाकर सफाईकर्मियों को अटैच भी कर रखा है, ऐसे में सफाईकर्मी भी क्या करें। जहाँ के लोग कुछ सक्रिय हैं वहाँ तो जैसे तैसे सफाई हो जाती है पर ज्यादातर कसबों व गावों में गंदगी का अम्बार है।
ये तस्वीर इसका जीता जागता उदाहरण है। पिहानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत महमूदपुर सरैया के महमूदपुर की ये गली जिले में स्वच्छता की हकीकत बयां करने के लिए काफ़ी है। आपको स्पष्ट कर दें कि तस्वीर में जो गंदा नाला नजर आ रहा है, ये गली है, करीब 07 घरों के 12 परिवार यहाँ कीचड़ से गुजर कर अपने घर आते जाते हैं, छोटे बच्चों में संक्रमण का खतरा बना रहता है, मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों यहाँ आम बात हैं। इस गांव में केवल यही एक गली नहीं बल्कि समूचे गांव की हालत दयनीय है। सरकारी सिस्टम की अनदेखी से लोग यहाँ बेहाल हैं।
#thetelecast